Latest News

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

दुकानदार ने कस्टमर से किया फ्रॉड#Public Statement




पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से शमशेर सिंह की रिपोर्ट
लुधियाना, पंजाब।

हनी वर्मा पुत्र हरमिंदर वर्मा निवासी हीरा विहार कॉलोनी , न्यू शुभाश नगर, बस्ती जोधेवाल लुधियाना ने 2019 मे
एस के एलक्रो वर्ल्ड से एक मोबाइल फाइनेंस करवाया और उसकी इंस्टॉलमेंट 02-12-2019 समाप्त हो गई थी। मोबाइल खरीदते समय हनी वर्मा ने पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक्सिस बैंक के 2- 3 चेक दिए थे। जब हनी वर्मा ने अगस्त 2020 में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया तो कार्ड रिजेक्ट हो गए बैंक ने बताया कि आपका लोन चल रहा है। पर हनी ने बताया कि उसका लोन बंद हो चुका है। जब हनी ने लोन डिटेल निकलवाई तो पता चला कि जनवरी 2020 में हनी के नाम पर एक लोन और हुआ है जो कि एस के एल्क्रो वर्ल्ड से ही हुआ था। जिस में एड्रेस कुज और आ रहा था। हनी वर्मा ने कहा कि एस के एल्क्रो वर्ल्ड के मालिक आशु और उसके भाई विक्रांत ने पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ शेड शाड़ कर किसी और व्यक्ति को H D F C बैंक से लोन करवा दिया। हनी वर्मा ने इस कि जानकारी पुलिस को दे कर एस के एल्क्रो वर्ल्ड के मालिकों पर F I R दर्ज करवा दी। FIR NO.  (1860507)  हनी वर्मा ने पुलिस से आशु और उसके भाई विक्रम जो SK ELECTRO WORLD के मालिक हैं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा और उसे इंसाफ दिलाने के लिए कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision