Latest News

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

कानपुर में फिर चला टॉप टेन अपराधियों पर सफाई अभियान#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ अभिषेक जायसवाल की खास रिपोर्ट: कानपुर नगर में हर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर एक बार फिर से चला हंटर कानपुर के डीआईजी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टॉप टेन अपराधियों पर एक बार फिर से चलाया गया अभियान जिसके अंतर्गत दिनांक 31/8/ 2020 को संदिग्ध व्यक्ति ,वाहन  तलाश, वांछित अपराधी व अवैध शराब बनाने वाले तथा उनका क्रय विक्रय करने वाले साथ ही अवैध शस्त्रों को रखने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग अभियान चला जिसमें पुलिस अधीक्षक दक्षिण क्षेत्राधिकारी बाबू पुरवा के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार उप निरीक्षक देव नारायण द्विवेदी व राज कुमार मौर्य के साथ अन्य पुलिस बल ने टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर चलाया चेकिंग अभियान मुखबिर की सूचना पाते ही मौके पर रैन बसेरे में भी चेकिंग अभियान चलाया जिसके दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व्यक्ति में अपना नाम रिजवान पुत्र इशरारुद्दीन  निवासी 83/ 210A परम पुरवा कानपुर नगर बताया जो कि जूही थाने में अपराधियों की लिस्ट में टॉप 10 पर है जिसकी तलाशी की गई जिसमें एक अदद चाकू बरामद किया गया वहीउप निरीक्षक राज कुमार मौर्या तथा अंकित कुमार ने मुखबिर की सूचना पाते ही  काकोनी हाता हमें मोहम्मद सलीम नामक अभियुक्त पुत्र रज्जब को पकड़ा जो कि निवासी 83 /209 सी पराम पुरवा छोटी मस्जिद के निकट है  इसका भी नाम जूही थाने में टॉप 10 लिस्ट में नाम दर्ज  है जिसकी तलाश करने पर 17 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई साथ ही मोहम्मद सलीम  के खिलाफ पूर्व में गोकशी संबंधी मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मुकदमे में जेल भेज दिया दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा भी की।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision