(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट) आज दिनांक 29/09/2020 कानपुर के कलेक्टर गंज थाना स्थित घंटाघर के सभी होटलों में चल रहा है देह का काला व्यापार जिसे जानकर भी प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है आपको बता दे की कानपुर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आसपास बने होटलों में यात्रियों के विश्राम की व्यवस्था के लिए ना बल्कि नाबालिक कम उम्र की लड़कियों और लड़कों के लिए होटल की सुविधाएं विशेष तौर पर उपलब्ध है जहां पर स्कूलों में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियां एक साथ आते हैं और होटलो वाले उनसे अपनी मर्जी के चंद्र पैसे लेकर उनकी हवस को मिटाते का मौका देते हैं जिसे बढ़ावा देने में इन होटलों का पूर्ण रूप से भरपूर सहयोग रहता है होटलों में बैठे कर्मचारी बिना किसी आईडी के उन नाबालिक लड़के लड़कियों को आसानी से कमरा दे देते हैं और मनचाहा रुपया वसूल लेते हैं जिससे उनका धंधा बहुत ही अच्छी तरह से फल फूल रहा है वही कोपरगंज स्थित ड्रम मार्केट के समीप भी इसी तरह का गोरख धंधा जोरो से फल फूल रहा है आखिर क्यों यह देह का गंदा व्यापार कराने वाले भ्रष्टाचारियों के ऊपर प्रशासन कोई सख्त कार्यवाही नहीं करती है जो भारत देश की संस्कृति एवं परंपराओं को नेस्तानाबूत करने में तुले हुए हैं, क्यों? नहीं होती इन होटलों की डेली रूटीन चेकिंग! क्यों?पुलिस प्रशासन अपनी आंखों में जान कर भी काली पट्टी बांधे हुए हैं। जाने कब बंद होगा घंटाघर में विकसित यह गंदगी का काला व्यापार।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें