(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)मोतीपुर बहराइच (सूरज शुक्ल): जनपद के थाना मोतीपुर अंतर्गत उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जयनरायण शुक्ल के कुशल नेतृत्व में थाना मोतीपुर बहराइच पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 125/2020 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 से सम्बन्धित शातिर गौ तस्करी करने के अपराधी इश्तिखार पुत्र निजाम नि0 अण्डहनपुरवा थाना मोतीपुर, जयराम वर्मा पुत्र स्व0 कैलाश वर्मा नि0 परवानी गौढ़ी थाना मोतीपुर द्वारा गौ तस्करी का अपराध कर अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति से क्रय की गई मोटर साइकिल पैसन प्रो0 UP 40 N 7187, होण्डा UP 40 X 1934 को धारा 14 (1) उ0 प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 के जिला अधिकारी बहराइच के कुर्की आदेश दि0 26.09.2020 के अनुपालन में उपरोक्त दोनों शातिर अपराधियों की उपरोक्त दोनों मोटर साइकिल को कुर्क कर थाना मोतीपुर में दाखिल किया गया है इस कार्यवाही से अपराधियों के अन्दर खौफ व भय का माहौल पैदा हो गया है। तथा इस कार्यवाही से जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
सोमवार, 28 सितंबर 2020
गौ तस्करी करने वाले गैंगेस्टर अपराधियों की सम्पति कुर्क#Public Statement
गौ तस्करी करने वाले गैंगेस्टर अपराधियों की सम्पति कुर्क#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
4:25 am
Rating: 5

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें