Latest News

बुधवार, 9 सितंबर 2020

चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बांगला मे हो रहा है नाजायज निर्माण#Public Statement

 

9 सितंबर 2020 पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से जुनैद के साथ जीत सिंह सेंगर कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बांगला मे हो रहा है नाजायज निर्माण लाल बंगला के चंद्र नगर स्थित प्लॉट मे सात साझेदार हैं .इनमे से एक दबंग साझेदार अन्य साझेदारो की सहमति के बिना नवनिर्माण कर मेन गेट लगवा रहे थे जानकारी के अनुसार इस प्रॉपर्टी मे सभी 7 साझेदारो क़ा बराबर क़ा हिस्सा है इनमे से कुछ साझेदार अपने हिस्से की प्रॉपर्टी की मांग पिछले काफी समय से कर रहे हैं लेकिन पीड़ित महिला के अनुसार इस प्रॉपर्टी क़ा एक आरोपी साझेदार अनिल वर्मा पुत्र हरी सिंह वर्मा जो की श्रृष्टि निवास अपार्टमेंट नमक फैक्ट्री काकादेव क़ा रहने वाला है वो उन साझेदारों को बहुत कम कीमत दे रहा है आज दिनांक 9 सितंबर को इस विवादित प्रॉपर्टी मे अन्य साझेदारों के बिना किसी सहमति के आरोपी अनिल वर्मा जबरन गेट लगवा रहा थे . अन्य साझेदारो के विरोध करने पर अनिल वर्मा जबरन गेट लगवाने की धमकी देने लगा.तो अन्य साझेदारों ने चकेरी थाने मे लिखित तहरीर दी. पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवाया वा दोनो पक्षो को लाल बंगला चौकी इंचार्ज तरुन पांडे ने चौकी आने को बोला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision