Latest News

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

कानपुर के कलाकार राजीव कुमार जिन्होंने अपना टैलेंट लोगो तक पहुंचाने के लिए लिया यूट्यूब का सहारा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की 18/9/2020 यूट्यूब एक ऐसा चीज है जहा पर लोग अपने टैलेंट के बल पर कामयाबी हासिल कर सकते है वे यूट्यूब के जरिये लाखो दिलो पर राज कर सकते है । हाल ही में यूट्यूब पर कुछ ऐसे कलाकार है जो आज के समय में करोडो दिलो पर राज कर रहे है उन्होंने आज के समय में अपनी कुछ अलग ही पहचान बना ली है। आज हम बात करते है कानपुर में पैदा हुए राजीव कुमार जिन्होंने अपना टैलेंट लोगो तक पहुंचाने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया । कानपुर में रहने वाले राजीव कुमार एक यूटूबर है जो कॉमेडी विडिओ बनाते है| कानपुर में रहने वाले राजीव कुमार का जन्म 22 नवंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था। राजीव कुमार के पिता का नाम रमेश सिंह है जो की इंडियन आर्मी में देश की सेवा  करते है और इनकी माता का नाम अनीता देवी  है इनकी माता जी हाउस वाइफ है । महाराष्ट्र में एक्टिंग भी सीखी और अपने आप को बेहतरीन एक्टर बनाया । राजीव को बचपन से ही एक्टिंग पसंद थी इसलिए वह अपने स्कूल और घर में एक्टिंग करके सबको हसाया करते थे।वे अपने कॉमेडी विडिओ को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करने लगे । शुरुवात में उनकी विडिओ पर काम व्यू आते थे कहते थे । और बहुत लोग उनको बुरा भला कहते थे लेकिन उनके कॉमेडी विडिओ पर धीरे धीरे व्यू आने शुरू हो गए है । कुछ ही समय में वो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक नाम बन के उभरे । राजीव कुमार का बोलने का अंदाज़ बहुत ही पसंद आया और यही कारण उनकी कामयाबी बनी। पहली यूट्यूब विडिओ पर अच्छा रिस्पांस आने के कारण  राजीव ने और भी कई सारी विडिओ यूट्यूब पर डाली जिसे लोगो ने काफी पसंद किया कुछ इसी तरह वे लोगो के बीच फेमस होने लगे। राजीव कुमार ने कई सारे सीरियल में काम किया है जैसे मुष्कान, जीजा जी छत पर है, झांसी की रानी, परमोतार कृष्णा, रूप और भी कई सारे सीरियल्स में काम किया है। राजीव को कलाकार बनने का बचपन से ही एक जुनून था, राजीव ने अपने कॉलेज में हिस्सा लिया, कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया और थिएटर में कई सारे वर्क शॉप लिए जैसे कानपुर में, मुंबई मे। हाल ही में राजीव कुमार की एक वीडियो वायरल हुई है , एक हफ्ते पहले  जो की एक वीडियो था जिसको राजीव कुमार ने रोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने मै अमीर हूं बोला था, और वो काफी हीट हुई और बहुत ही तेज़ी के साथ वायरल भी हुई । इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी  राजीव के बनाए हुए ट्रेंड की काफी तारीफ करी है और पब्लिक को राजीव कुमार की वीडियो भी पसंद आयी, और पब्लिक की डिमांड है राजीव कुमार से की वो इस तरह के वीडियो ज्यादा से ज्यादा बनाए। राजीव के माता पिता ने बहुत सपोर्ट किया और राजीव जी कहते है उन्हें को हर चीज , हर प्यार और हर सपोर्ट अपने माता पिता जी से मिला है जिसके लिए हमेशा धन्यवाद प्रकट करते है। और कहते है कि आज मै जो कुछ भी हूं वो मेरे माता पिता के साथ और आशीर्वाद की वजह से है।

rajivkumar_22

YouTube channel name - Subscribe karo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision