Latest News

शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी आवास समिति में सचिव और अध्यक्ष के विवाद से हुआ चार करोड़ का घोटाला#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़)10/10/2020 :-  कानपुर नगर के बिनगवां श्रेत्र में स्थित सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी करीब बीस वर्षों के बाद सन 2014 में चुनाव कराकर करोडों का घोटाला उजागर हुआ है जिसमें हमें कई अभिलेखीय साक्ष्य  प्राप्त हुए जिसके अवलोकन में पाया कि समिति में हुए करोडो के भ्रष्टाqचाए करने की योजना पहले से ही तय थी इस ही कारण समिति के सचिव ने बीस वर्षों के बाद कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से चुनाव कराकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिए इस समिति से ताल्लुख रखने वाले व्यक्ति ने अपना नाम न छापने की शर्त में हमें कुछ अहम् साक्ष्य भी उपलब्ध कराए और विस्तारपूर्वक बताया कि भगवान दास दीक्षित  सन 1992 में सचिव के पद पर निर्वाचित हुआ था उसके बाद समिति की भूमि पर का विवाद कानपुर विकास प्राधिकरण से चलने  लगा तो समिति के सचिव ने कोई पैरवी करना उचित नही समझा जिसके बाद समिति के एक सदस्य ने ही माननीय उच्च न्यायालय तक समिति का पक्ष रखते हुए विधिक कार्यवाही करता रहा और समिति की भूमि को कानपुर विकास प्राधिकरण की मुक्त करवाई तो  कई भूमाफिया सक्रीय हो गया और वर्ष 2014 में  विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से चुनाव कराकर भगवान दास दीक्षित सचिव और राकेश पांडेय अध्यक्ष हो गए लेकिन बाद से रुपयों के लेन देन  में तालमेल न बैठ पाने की वजह से समिति के अध्यक्ष और सचिव का विवाद चरम पर रहा जिसका फायदा एक पूर्व प्रधान ने जमकर उठाया और समिति सचिव की आड़ में करोड़ों की जमीन बेचकर घोटाला करता रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision