Latest News

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

कालोनी के कूटरचित दस्तावेज से धोखाधड़ी करने वालों की मुसीबत और बढ़ी


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 13/10/2020 वादी मुकदमा में 35 हज़ार रूपए के एक अन्य मामले में भी  अभियोग पंजीकृत कराने के लिए दिया न्यायालय में प्रार्थना पत्र  


कानपुर :- पनकी स्थित कॉलोनी के कूटरचित दस्तावेज दिखाकर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वालों की मुसीबत अब और बढ़ने वाली है पीड़ित शुभांकर तिवारी के बताया कि वह कई वर्षों से मॉल रोड के सिटी सेंटर में एक मिल्क आउटलेट में रोजाना दूध लेने जाता था जहाँ पर उसकी मित्रता स्टोर इंचार्ज अमित कुमार  से हो गयी पीड़ित ने उसके पिता जी के कैंसर होने के दौरान भी काफी मदद थी जिसका फायदा  स्टोर इंचार्ज ने जमकर उठाया । अमित कुमार ने अपने  मित्र अरुण कुमार की माँ के पथरी के ऑपरेशन कराने के लिए 35 हज़ार रूपए मय लिखापढ़ी के शुभांकर तिवारी से उधार लिए थे और तय हुआ था कि पैतीस हज़ार रुपये तीन माह में अदा कर दिए जाएंगे  तथा उसही बीच अमित कुमार ने कूटरचित कॉलोनी के दस्तावेज दिखाकर दो लाख रुपये बदनीयती से हड़प लिए थे जब अपने पैसा शुभांकर तिवारी ने अमित कुमार और उसके मित्र अरुण कुमार से वापस माँगा तथा कालोनी में रजिस्ट्री करने के लिए कहाँ तो वह लोग भड़क गए और पीड़ित और उसके परिवार वालों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें काफी दिनों के बाद माननीय न्यायालय के आदेश से थाना पनकी में मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन अभियुक्तों पर कोई कार्यवाही नही हुई और अब पीड़ित शुभांकर तिवारी ने 35 हज़ार रुपये के मामले में भी न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कराने का मन बना लिया है जिसके बाद से अभियुक्तों की मुसीबत अब और बढ़ने वाली है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision