Latest News

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

प्रदेश अध्यक्ष ने नगर कार्यालय का किया उद्घाटन कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ से अनुप हजारिया  की रिपोर्ट ) 06/10/2020 कानपुर: जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष बैकुंठ नाथ यादव ने नगर कार्यालय स्थित बाबू पुरवा पहुंच कर पार्टी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले पार्टी के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन उपाध्यक्ष कैंट विधानसभा मोहम्मद शाहरुख की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हार फूल मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत  किया। नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि इससे पूर्व नगर कार्यालय बेगम पुरवा में किराए पर था परंतु अब नगर कार्यालय नगर अध्यक्ष ने अपने निवास पर स्थापित कर लिया है। जिसका उद्घाटन करने के लिए आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बैकुंठ नाथ यादव ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष बैकुंठ नाथ यादव में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया संगठन को किस तरह से मजबूत बनाना है उसके लिए दिशा निर्देश दिए। वही नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन की संगठन के प्रति जिम्मेदारी को देखकर हौसला अफजाई की। स्वागत करने वालों में मोहम्मद शाहरुख बबीता वर्मा आकिल हुसैन मोनी बर्मा इकतेदार हुसैन रिजवी रूपाली मेहताब परवेज शहनवाज खालिद आमिर जरीना गोली कल्लू अलादीन शेरू हामिद हुसैन आदि लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision