Latest News

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

पनकी पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार#Public Statement

(पब्लिक  स्टेटमेन्ट न्यूज़) 6/10/2020 चोरी की आठ मोटरसाइकिल सहित पांच गिरफ्तार,

कानपुर। श्रीमान डीआईजी/ एसएसपी महोदय कानपुर नगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम कानपुर नगर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह व चौकी प्रभारी पनकी मंदिर अनिल कुमार तोमर हमराही पुलिस बल के साथ चोरी की गई मोटरसाइकिल वाहनों की तलाश में पनकी के भाटिया तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से निकल रहे दो बाइकों पर सवार 05 व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ की व गाड़ियों के कागज दिखाने के लिए कहा लेकिन वह लोग दिखा ना सकें। शक होने पर ऑनलाइन एप पर उन गाड़ियों का चेचिस नंबर व गाड़ियों पर पड़ा नंबर भिन्न पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन व्यक्तियों से चोरी की 08 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम शिवम पाल (20)पुत्र प्रमोद कुमार कुतुपपुर थाना फफूंद जिला औरैया, अरविंद राठौर (19)पुत्र सर्वेश कुमार राठौर द्वारिका गंज झींझक कानपुर देहात, रोहित राठौर (19)पुत्र महेश चंद राठौड़ निवासी वार्ड नंबर 6 खानपुर रोड झींझक कानपुर देहात, सुधीर कुमार(21) पुत्र रामकिशोर दिवाकर खानपुर फफूंद जिला औरेया, रईस (55) पुत्र नूर अहमद निवासी खानपुर जिला औरैया बताया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision