Latest News

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

फरियादियों की शिकायतों का समय से निस्तारण हो जिलाधिकारी शामली#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ ) 06/10/2020 शामली प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि फरियादियों को गुणवत्तापरक न्याय मिले इसलिए उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी  निर्देश दिए कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपने 58 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को समय से करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,नित्यानंद राय,मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी कैराना उद्भव त्रिपाठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision