Latest News

बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

सनिगवां चौकी की मेहनत लायी रंग, महाराष्ट्र की फर्जी नंबर गाड़ी को पकड़ वाहन चालक को किया गिरफ्तार#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ )07/10/2020  कानपुर:श्रीमान डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर नगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता छावनी के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक चकेरी श्री रवि श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर के अन्तर्गत सनिगवां चौकी पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी में चौकी क्षेत्र के मामूर थे कि मुखविर खास सूचना मिली कि स्कॉर्पियो कार जिसे पिछले कई महीनों से काशीराम कॉलोनी का लड़का चला रहा है तथा उसका नंबर महाराष्ट्र का है, जिसे वह कुछ देर से सनिगवां की तरफ से लेकर काशीराम कॉलोनी जाने वाला है, इस सूचना पर चौकी प्रभारी सनिगवां राजपाल सिंह, उ0नि0 सनिगवां  जितेंद्र बहादुर, का0 5278 करण सिंह, का0 3647 रणजीत सिंह अभियुक्त असलम शेख पुत्र स्व0 पप्पू शेख नि0 हाल पता 168/01 फेस-2 काशीराम कॉलोनी थाना चकेरी  कानपुर नगर स्थाई पता 92/251 हीरामन का पुरवा दलेल पुरवा थाना बेकनगंज कानपुर नगर को गैस एजेंसी के पास गंदे नाले की पुलिया के पास मंगलवार को रात 11:50 पे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई अभियुक्त को गिरफ्तार कर आग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 

*अपराध करने का तरीका*

स्कॉर्पियो के सम्बन्ध में अभियुक्त ने बताया कि इस पर जो नंबर MH09EL5115 है वह गलत है इसका सही नंबर MH03DA6299 है यह स्कॉर्पियो सरफराज भाई की है जिनके पिता का नाम तुफैल अहमद शेख है जो वैगंवाडी मुंबई में रहते हैं इस स्कॉर्पियो कार पर उन्होंने लोन ले रखा है तथा हम दोनों ने इसकी नंबर प्लेट बदल कर दूसरे नंबर की प्लेट लगा दी है और सरफराज भाई ने इस स्कॉर्पियो की चोरी का मुकदमा थाना शिवाजी नगर मुंबई में लिखवाया है यह कार मेरे पास वह इसी वर्ष होली के पहले छोड़ गए थे और बीच में दो बार मेरे घर आए थे तथा इसी स्कॉर्पियो को लेकर बिहार गए थे तथा फिर मेरे पास छोड़ गए थे, में पिछले करीब 10 वर्षों से उनके पास मुंबई में काम करता था। हम दोनों की बात हुई थी कि मुकदमा निपट जाने के बाद जो मुनाफा होगा उसे हम दोनों बांट लेंगे, मेरी सरफराज भाई से फोन के माध्यम से बात चीत होती है। 

सनिगवां चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि अभियुक्त से पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार , नगद 2820 रुपए तथा ऑनर का टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि कार मालिक सरफराज तुफैल अहमद की तलाश में पुलिस लगी है।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision