(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह सेंगर की रिपोर्ट)11 नवंबर 2020 बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से कानपुर की दूषित हूई आबो हवा का स्तर कम करने के लिऐ शासन प्रशासन हर स्तर पर लगातार प्रयास कर रहा हैै
दूषित हवा का स्तर कम करने लिऐ पटाखे बेचने और फोड़ने पर न्यायालय द्वारा लगी रोक पर कानपुर पुलिस लगातार आम जनमानस को जागरूक कर रही हैै
आदेशानुसार कानपुर पुलिस इस मामले मे सख्ती बढ़ाती हूई दिखाई दी
ये सिलसिला आज रायपुरवा थाना क्षेत्र मे भी देखने को मिला . रायपुरवा थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी अपने दलबल के साथ क्षेत्र की जनता को पटाखे बेचने और इस्तेमाल ना करने पर जागरूकता फैलाते हुए दिखाई दिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें