Latest News

सोमवार, 2 नवंबर 2020

परसद्दापुर में चल रहे टीकाकरण का पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) दिनांक: 2/11/2020 कानपुर  देहात के रुरा राजकीय पशु चिकित्सालय क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण का कानपुर देहात के पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह ने परसद्दापुर ग्राम में टैगिंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सोमवार को ग्राम परसद्दापुर  में चल रहे टैगिंग व वैक्सीनेशन लगाते समय  सावधानी बरतने की निर्देश दिए। पशुपालको से टैग में स्प्रे का छिड़काव करने की सलाह दी। कानपुर देहात में टैगिंग के चलते हैं कई पशुपालकों के पशुओं के कानों में सड़न का पकने की शिकायत आने से पशुपालकों द्वारा टैग लगाने से इनकार किया जा रहा है जिसको लेकर पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह ने टैग लगाने के फायदे के बारे में जानकारी दी तथा टैग लगने के बाद पशु के कान में तेल हल्दी स्प्रे आदि का छिड़काव करने की बात कही। 

कानपुर देहात के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने अभी हाल में ही निर्देश देते हुए बताया कि पशुओं को क्रय विक्रय व ट्रांसपोर्ट के समय अगर टैग का प्रयोग नहीं किया गया तो कुछ  पर कार्यवाही भी हो सकती है। जिसको देखते हुए कानपुर देहात के पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह ने पशुपालकों को  टैगिंग के महत्व के बारे में बताएं। वैक्सीनेटर रूपसिंह की उपस्थिति में ग्राम परसद्दापुर में पशुओं में टैगिंग कराई गई।

 कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लॉक में लगातार हो रहे टीकाकरण व वैक्सीनेशन पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह द्वारा लगातार निरीक्षण कर पशुपालकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप कानपुर देहात में अकबरपुर ब्लॉक में अधिक संख्या में पशु टैगिंग व वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है।पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह द्वारा सभी वैक्सीनेटरओं के साथ जाकर उनके क्षेत्र में टैगिंग का कार्य करा कर आ रही समस्याओं का लगातार निस्तारण किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप पशुपालकों में टैगिंग कराने की रोचकता बढ़ती जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision