Latest News

बुधवार, 25 नवंबर 2020

युवा लेखक अवधेश वर्मा ने लिखी सहकारिता मंत्री की जीवन गाथा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25/11/2020सहकारिता मंत्री के जीवन पर लिखित पुस्तक मुकुट से माटी तक के कवर पेज का हुआ विमोचन,


बहराइच -सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा के प्रांगण में सहकारिता मंत्री मा.उप्र शासन मुकुट बिहारी वर्मा जी के जीवन पर स्थानीय लेखक  अवधेश वर्मा द्वारा लिखी पुस्तक *माटी से मुकुट तक* के प्रथम पृष्ठ  के विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौंड एवं विशिष्ट अतिथि विधायिका बलहा सरोज सोनकर   जी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत पाठक ने किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को देश एवं समाज तथा समाज में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की खिल्ली न उड़ाकर उसपर  शत प्रतिशत अमल करें। जिससे समाज में फैली बुराईयों का अंत हो और हमारा समाज विश्व के शिखर तक पहुंचे। सांसद बहराइच ने  सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके संघर्षों को बिंदु वार प्रकाश डालते हुए कहा कि एक गरीब किसान के घर जन्म लेकर अपने संघर्षों के बलबूते उच्च शिखर पर  पहुँच कर आज सहकारिता मंत्री जैसे उच्च पद पर शोभायमान हैं। कार्यक्रम में खंड संघ चालक बाबूलाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि डॉ आनंद गोंड,विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल,वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्या गोदाम प्रभारी आरडी प्रसाद, एडीओ पंचायत एमपी सिंह,प्रचार्य मनोज यादव,सुभाष चन्द्र वर्मा,सीता राम वर्मा,शिक्षक कृष्ण कुमार, शिव प्रसाद, हरीराम पोरवाल,वरिष्ठ पत्रकार दिलीप नारायण मदेशिया,अरविन्द मदेशिया,रईश खान,गिरीश त्रिपाठी, दुर्गेश वर्मा,साकेत वर्मा,लोकेश सिंह,बलराम वर्मा,मनीष सिंह,सरवन मदेशिया, उपजा के तहसील अध्यक्ष अनिल कुशवाहा,चंदन वर्मा,आदि उपस्थित रहे | ज्ञात हो कि अवधेश वर्मा इससे पूर्व लव यू पापा नामक उपन्यास लिखकर चर्चाओं में रह चुके हैं | उनकी लव यू पापा पुस्तक काफी लोकप्रिय रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision