Latest News

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

वाराणसी - रानी लक्ष्मी बाई की जन्म स्थान पर गूंजे वेद मंत्र#Public Statement


(पब्लिक स्टेट मेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 19/11/2020 झांंसी की रानी लक्ष्मीबाई की जन्म स्थली भदैनी में गुरुवार को जयंती काफी धूम धाम से मनायी गई। इस दौरान जागृति फाउण्डेशन एवं ब्रम्हा वेद विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई की 185वीं जयंती समारोह का शुभारंंभ विद्यालय के प्राचार्य पं. आशीष कुमार मिश्र, जागृति फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र, जागृति क्लासेज के निदेशक विजय दत्त त्रिपाठी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर अध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से महारानी लक्ष्मीबाई के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।


इस अवसर पर जागृति फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी से काशी से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को वीरांगना एक्सप्रेस के नाम पर चलाने की मांग करते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली से चलकर उनके शहीद स्थली ग्वालियर तक जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम महारानी लक्ष्मीबाई या वीरांगना एक्सप्रेस चलाकर या उनके नाम पर कोई नई ट्रेन चलाये यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision