Latest News

सोमवार, 9 नवंबर 2020

अधिवक्ता सौरभ भदौरिया द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के बाद घिरे कई पुलिस कर्मी#Public Statement


(पब्लिक स्टेटेमेंंट न्यूज) 9/11/2020अधिवक्ता सौरभ भदौरिया द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के बाद घिरे कई पुलिस कर्मी ।

अपर मुख्य सचिव संजय एस भुसरेड्डी की जाँच रिपोर्ट में तमाम पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश ।


कानपुर :- चर्चित बिकरु कांड में पुलिस और माफियाओं द्वारा गठित भ्रष्ट तंत्र की कमर तोड़ने वाले अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने अपने शपथ पत्र में मय साक्ष्य के साथ विकाश दुबे के खजांची जय बाजपेई के रिश्ते के साथ ही कई पुलिस कर्मियों की यारी उजागर कर भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने का प्रयास किया है जिसमें पूर्व में भी एएसपी कन्नौज के सी गोस्वामी ने भी जय बाजपेयी को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की सिफारिश करी थी लेकिन जय बाजपेयी के रसूख के आगे एक ईमानदार अफसर की जाँच के बाद भी कोई कार्यवाही नही करी बल्कि उसको साइट पोस्टिंग देकर किनारा किया गया जय बाजपेयी ने कई शस्त्र लाइसेंस और कई मुक़दमे होने के बावजूद भी एलआईयू ऑफिस में तैनात रहा एक सीओ ने भी जय बाजपेयी पर खूब कृपा बरसाई जिसकी वजह से  पासपोर्ट  बनवाकर विदेश में यात्राएं करी  और अनेक गोरखधंदे करता चला गया साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल भी करता रहा  बिकरु कांड के बाद गठित एसआईटी की रिपोर्ट में भी शहर में तैनात रहे एक बड़े अधिकारी  , इंस्पेक्टर , सीओ के अलावा दो दर्ज़न से भी अधिक दारोगा की यारी  जय बाजपेयी  से होने के कारण अपर मुख्य सचिव की जाँच रिपोर्ट में कार्यवाही की सिफारिश करी है सूत्रों का दावा है कि दीपावली के बाद शासन बड़ी कार्यवाही कर सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision