Latest News

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

कानपुर मे कोविड 19 अपडेट#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।शहर मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे निजात नही मिल रहा है।जहां पिछले चौबीस घंटो मे 62 एक्टिव संक्रमित मरीज मिले है।जिसमे उपचार होने पर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 30 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया,होम आइसोलेशन मे 68 मरीज है, साथ ही 1 मरीजो की मौत हुयी है,अब कानपुर मे कुल एक्टिव केस 30949 है जिसमे 8069 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए है,अभी तक होम आइसोलेशन हुए मरीज 21067 है,जिसमे अभी तक कुल 788 लोगो को की मौत हो चुकी है।शहर मे अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 1025 है।कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार औचक निरिक्षण व बैठक कर दिशानिर्देश दे रहा है जिससे कि कानपुर वासियों को कोरोना काल से मुक्ति मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision