Latest News

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

पुलिस ने पकड़े 2 शातिर चोर गिरफ्तार#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट  न्यूज) 26 दिसम्बर 2020 कानपुर।डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ प्रीतिंदर सिंह कानपुर नगर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल व क्षेत्रअधिकारी अनवरगंज के निर्देशन टीम द्वारा थाना अनवरगंज कानपुर नगर के प्रभारी निरीक्षक गंगाधर सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उप निरीक्षक राजकुमार सिंह मय हमराह,  हेड कांस्टेबल मोहम्मद अहमद, व कांस्टेबल सोबान अंसारी,  कांस्टेबल अमित कुमार, द्वारा मु0अ0सं0 390/2020 धारा 392/411 भादवि0 से सम्बन्धित टीम को घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था जिसमें दो दिवस के अंदर अभियुक्त यासीन  पुत्र फराद हुसैन निवासी 45/100  सोनी बैण्ड वाली बिल्डिंग थाना मूलगंज कानपुर नगर, उम्र 27 वर्ष को मीना ट्रांसपोर्ट  के पास रिजवी रोड थाना अनवरगंज जनपद कानपुर नगर से मय  एक अदर मोबाइल रीयलमी काही रंग के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक गंगाधर सिंह चौहान, उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अहमद, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल सोबान अंसारी, मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision