Latest News

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

मकान हादसे में बेघर हुए 23 परिवारों को अभी तक नही मिला न्याय#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/12/2020 कानपुर: कुली बाज़ार में पिछले दिनों हुए मकान हादसे में बेघर हुए 23 परिवारों को अभी तक सरकार व ज़िला प्रशासन द्वारा कोई सहायता प्रदान नही की गई।कड़ाके की ठंडी में ये परिवार खुले आसमान में तम्बू लगाकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।बेघर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि 24 घंटे इनके साथ रहने व अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए संघर्ष करेंगे।विधायक ने स्पष्ट कहा है कि अगर सरकार इन बेघरों को जल्द ही रहने के लिए घर का प्रबंधन और दोषी बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो 31 दिसम्बर की रात केडीए अथवा शासनिक अधिकारियों के घर पर ढोल बजाकर प्रदर्शन करेंगे औऱ जब तक इनको न्याय नही मिलेगा कानपुर से लखनऊ तक प्रदर्शन करते रहेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision