पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 29 दिसंबर 2020 कानपुर।शहर में ग्रीन फील्ड मेगा पार्क की स्थापना की जाएगी। 250 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित इस परियोजना में 5850 करोड़ रुपये का निवेश होगा। वहीं, लगभग 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ़ लाख लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार ने संबंधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इससे प्रति वर्ष 13 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर होगा। सोमवार को यह जानकारी प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश और निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि मेगा लेदर पार्क की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार 236 करोड़ रुपये और भारत सरकार 125 करोड़ रुपये यानी कुल 451 करोड़ रुपये अवस्थापना सुविधाओं पर खर्च करेगी।इसके तहत सड़क, पानी आपूर्ति, सीवेज, ड्रेनेज, हार्टिकल्चर, बाउंड्रीवाल, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज, आईटी एंड टेली कम्यूनिकेशन, प्रशासनिक भवन, डिजाइन लैब, टेस्टिंग लैब, वैल्यू एडिशन सेंटर, हॉस्टल और अन्य सामान्य सुविधाएं उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।इस परियोजना के पूर्ण होने पर प्रदेश के चर्म उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर की अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। घरेलू चर्म उद्योग को बेहतर उत्पादकता, निर्यात और नए निवेश में प्रोत्साहन मिलेगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें