Latest News

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

32 कैदी हुए लापता पुलिस कर रही उनकी तलाश#Public Statement


 

लॉकडाउन में पैरोल पर रिहा हुए 69 कैदी में से जेल लौटे महज 37 कैदी



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह सेंगर की रिपोर्ट) 3 दिसंबर 2020 कानपुर।कोविड 19 महामारी के दौरान देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान जिला जेल में कोरोना वायरस ना फैले इसको लेकर करीब 69 कैदियों को पैरोल  पर रिहा किया गया था. मगर सरकार की ये दरियादिली अब पुलिस वालों और जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गयी है. दरअसल जेल प्रशासन ने जिन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया था उनमे से करीब 32 कैदी जेल वापस  नहीं लौटे है, जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन उनकी तलास कर रही है।जिला जेल से पैरोल पर बाहर आए 32 कैदी लापता है, जेल प्रशासन ने उनकी सूची पुलिस प्रशासन और एलआईयू  को सौंपी दी है, जिसके बाद पुलिस प्रशासनिक अमला उन कैदियों को खोजने में जुट गयी है. आपको बताते चले कि सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए जेल में बंद करीब 69 कैदियों को कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगाने के बाद उन्हें पैरोल पर छोड़ा गया था. सभी 69 कैदियों को 30 नवंबर लौटने की अंतिम तारीख थी, मगर इनमे से केवल 37 बंदी वापस आ चुके हैं जबकि 32 के बारे में कोई अता पता नहीं है।पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुके जिला जेल के  ये कैदी कहाँ है किसी को नहीं पता उनका घर पर नहीं मिलना पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. हांलाकि इस मामले पर ना तो जेल प्रशासन कुछ बोल रहा है ना ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी ही कुछ बताने को तैयार है. मगर लापता हुए कैदी कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम देंगे इसको लेकर पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision