Latest News

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

पीडब्ल्यूडी एनएच -91 के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 28/12/2020 कानपुर। बिल्हौर तहसील के अंतर्गत राजस्व ग्राम पूरा की गाटा संख्या 863 मि0 रकबा 1.034 हे 0 भूमि से लगी हुई पीडब्ल्यूडी एनएच -91 की भूमि पर लगभग 50 वर्ष पूर्व से बने हुए मकान कि हालत जर्जर होने के कारण उसी जगह पर पुन: र्निर्माण कार्य कर रहे लोगों के घरों को तोड़कर धराशाई कर दिया गया । जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के विभागीय अधिकारियों द्वारा पक्षपात करते हुए पीडब्ल्यूडी की जगह से कुछ लोगों के अवैध निर्माणों को हटवाया गया वहीं जी टी रोड़ पूरा नदिहा रोड उत्तर की ओर मिट्टी डलवाकर पीडब्ल्यूडी की जगह का भराव कराते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के सक्षम अधिकारी की सह पर निर्माण कार्य हो रहा हैं, वहीं से कुछ दूरी पर स्टेशन रोड पूरा के समीप जीटी रोड से लगा हुआ 1 मीटर की दूरी पर पीडब्ल्यूडी की जगह पर रात दिन निर्माण कार्य हो रहा है।वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा बन रहे निर्माण को नहीं रुकवाया गया, जिस पर पूरा के कई निवासियों ने बिल्हौर एसडीएम मीनू राणा व तहसीलदार अवनीश कुमार से मौके पर कार्यवाही करने की बात कही,लेकिन मौके पर देखने के बाद भी पीडब्ल्यूडी की जगह पर हो रहे निर्माण को नहीं रुकवाया गया वही गरीबों के बने हुए निर्माण को जे शी वी से तोड़ दिया गया,चंद्रकांत पुत्र स्व० मूलचंद व संदीप पुत्र मुन्नालाल व मीरा देवी पत्नी स्व० मुन्नालाल नि० सुजावलपुर आदि लोगो के लगभग 50 वर्ष पूर्व से कब्जा था व पुराने मकान बने थे।लेकिन पुराने निर्माण जरजर होने के कारण उसी जगह पर पुनः मकान बनाए जा रहे थे जिन मकानों को तोड़ दिया गया, जिसमें बिल्हौर तहसील प्रशासन और यन यच -91 द्वारा एक पक्षी कार्रवाई करके अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति का अर्ध निर्माण बन रहे घरों को गिरा दिया गया,वहीं गरीब अनुसूचित जनजाति के लोग यहीं पर अपनी पूर्व से कबाड़ की दुकान रख कर जीवन यापन करते थे अब गरीब दर-दर भटकने पर मजबूर हो गए हैं, एक तरफ तहसील बिल्हौर प्रशासन ने एन एच- 91 की जगह पर बने छ: अवैध निर्माण गिराने की कारवाही की गई थी,जबकि मौके पर सिर्फ तीन निर्माण गिराए गए, बाकी के तीन मुस्लिम समुदाय के व यन यच -91और तहसील बिल्हौर विभाग के द्वारा छुआ तक नहीं गया,उक्त कार्रवाई के समय पत्रकारो द्वारा थानाध्यक्ष बिल्हौर से पूछताछ की गई तो थानाध्यक्ष प्रयाग नारायन बाजपेई ने पत्रकारों और समाज के बीच सीधी गाली देते हुए दमकी व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।आखिर कब जागेगा पुलिस प्रशासन कब होगी ऐसे थानाध्यक्षों पर कार्रवाई । वहीं यन यच-91के अधिकारियों द्वारा तीनो अबैध निर्माण पर कार्यवाही करने से छोड़ दिया गया। पीडब्ल्यूडी की जगह से निर्माणों को जेसीबी द्वारा गिरा कर शासन व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पक्षपात कर कुछ लोगों के कब्जे हटवाए गए, वहीं कुछ लोगों से गुप्त मोटी रकम लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भूमाफियों को घर बनाने का आशीर्वाद देकर छोड़ दिया गया।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision