Latest News

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

N.c.c. छात्राओं ने स्वच्छता को बताया जिंदगी का अहम हिस्सा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 10/12/2020 कानपुर। डी जी कॉलेज की 17 यू पी  गर्ल्स  बटालियन कैडेट्स द्वारा स्वच्छ पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कैडेट्स नुक्कड़ नाटक, लाल इमली चौराहे पर किया और बताया स्वच्छता ज़िंदगी का अहम हिस्सा है इसके द्वारा हम बीमारियों से सुरक्षित होते हैं मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है,प्लास्टिक अपशिष्टों से हम रीसायकल के द्वारा विभिन्न पदार्थों को बना सकते हैं वातावरण को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं राष्ट्र को साफ सुथरा और हरा भरा बना सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision