Latest News

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

के.डी.ए. ने आज़ाद मार्ग उन्नाव के पास के एलाइनमेंट में संशोधन करने का सुझाव दिया#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 19 दिसंबर 2020 कानपुर। डॉ राजशेखर मंडलायुक्त ने रिंग रोड से लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे को जोड़ने को कहा।बैठक मे मुख्य अभियंता के डी ए  ने आज़ाद मार्ग उन्नाव के पास के एलाइनमेंट में संशोधन करने का सुझाव दिया।मंधना बायपास का  वर्तमान प्रस्तावित एलाइनमेंट के निरीक्षण के लिए सभी अधिकारी मंधना और सचेंडी पहुंंचे ,मौके पर भौति अब के.डी. ए. के मास्टरप्लान के अंदर आ रहा है ,जिससे रिंग रोड  के पार्ट के रूप में बनने वाला मंधना बाईपास भौति से आबादी वाले क्षेत्र में आ जाएगा,जबकि रिंग रोड के प्रस्तावित एलाइनमेंट ये  बाईपास वाला भाग मंधना सचेंडी के रूप में बन रहा है,सभी ने इस पर सहमति दी।नीरज श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि संभतः डिफेंस कॉरिडोर को भी नेशनल हाईवे 2 से लिंक करने प्रस्ताव का भी यूपीडा के साथ परीक्षण कर लिया जाए|डॉक्टर राजशेखर ,कानपुर की रिंग रोड और मंधना बाईपास की परियोजना के बहुत गम्भीर है ,उन्होंने राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित से एक सप्ताह में पुनः अपनी टीम को कानपुर भेजने को कह दिया। निरीक्षण के दौरान सुझाव दिए गए एलाइनमेंट को अंतिम रूप दे दे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision