Latest News

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

नोडल अधिकारी ने कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर दिए निर्देश#public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 28/12/2020 कानपुर।नोडल अधिकारी  अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश  द्वारा  जाना गाँव स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर कितनी गायों की संख्या है के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 2844 गाय है। इस पर उन्होंने गायो के खाने के विषय पर जानकारी की तो उन्हें अवगत कराया  गया कि चारे की कोई समस्या नही है यहां प्रतिदिन 22 कुण्टल हरा चारा भी आता है । तथा पीने के पानी की कोई समस्या नही है । 25 एकड़  भूमि  में बने इस गोशाला में अलग अलग सेड बनाए गए है तथा ठण्ड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था भी अलग अलग  जगह  लगाई गई है।  और अन्य जगहों पर सेड  की संख्या बढ़ाई जा रही है।इस गोशाला में अतरिक्त 25 एकड़ भूमि  में नैपियर घास  तथा अन्य 25 एकड़ भूमि पर पौध  रोपण का कार्य  किया गया है।चारे पानी की कोई समस्या नही है। प्रमुख सचिव ने  गाय के गोबर का क्या किया जा रहा है के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत सीएनजी प्लांट लगाया जाएंगी जिसके लिए कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision