Latest News

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा जागरूकता शिविर का आयोजन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 10/12/2020 कानपुर।"ह्यूमन राइट्स डे" के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा जनपद न्यायाधीश ए के सिंह के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय कानपुर नगर में गठित अनुश्रवण समिति, . डॉ. कपिला राघव, विशेष न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी० एक्ट, कानपुर नगर/ अध्यक्षा अनुश्रवण समिति ,बाल कृष्ण एन० रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष, संख्या- 11/सदस्य अनुश्रवण समिति, .ऐश्वर्य प्रताप सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर/ सदस्य अनुश्रवण समिति, ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड कानपुर नगर द्वारा बालगृह बालिका स्वरूप नगर का  औचक निरीक्षण किया गया जिसमें माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति, कानपुर नगर द्वारा दिए गये दिशा निर्देश के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, कानपुर नगर द्वारा बालिका गृह में रह रही संवासिनियों को "ह्यूमन राइट्स डे" के महत्व की जानकारी दी गयी तथा कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु सभी संवासिनियों को मास्क वितरित किये गये। कार्यक्रम में अनूप द्विवेदी, जेल विजिटर, जिला कारागार कानपुर नगर पीएलबी गोपाल गुप्ता भी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर द्वारा जिला कारागार कानपुर नगर का वर्चुअल निरीक्षण किया गया तथा समस्त बंदियों को दिनांक 12.12.2020  को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत  की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision