Latest News

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

दोषी अधिकारियों पर हो सख्त कार्यवाही :विधायक अमिताभ बाजपेयी#Public Statement


 (पब्लिक  स्टेटमेंंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट कानपुर 3 दिसंबर 2020  ।कुली बाजार में दस दिन पहले गिरे मकान के चलते बेघर हुए परिवार को अब तक कोई राहत नहीं मिली है। वीरवार को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई की अगुवाई में बेघर 23 परिवार व 18 दुकानदारों के पुर्नवास एवं मृतक के परिवार को मुआवजा दोषी अधिकारियों को सजा दिलाये जाने के लिए घटना स्थल पर सपाइयों ने प्रदर्शन किया। विधायक  ने एडीएम फायनेंस वीरेंद्र पांडे  को मांगपत्र दिया है। विधायक ने चेतावनी दी अगर 4 दिन में मांग न पूरी हुई तो बिल्डर के होटलों में बेघर परिवारों को कमरों में रखेगें।प्रदर्शन के माध्यम से  निम्नलिखित मांग की गई सारे बेघर परिवारों को सरकार की तरफ से आवास एवं 10 लाख का मुआवजा दिया जाये। बेशक उस रकम कि क्षतिपूर्ति मकान मालिक व बिल्डर से करी जाये। बिल्डर विनोद जैन की समस्त बिल्डिंगों की जांच कराई जाये। केडीए नगरनिगम, खनन विभाग के दोषी अधिकारियों की भूमिका की जांच कराकर सख्त कार्यवाही करी जाये। मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा दिया जाये। साथ में विधायक इरफान सोलंकी, नगर अध्यक्ष डा इमरान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision