(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)13/12/2020 कानपुर:हरबंश मौहाल की चौकी प्रभारी सूतर खाना बी पी रस्तोगी ने अपराधी को गिरफ्तार किया है।पैरोल पर छूटे सिद्ध दोष बंदी गुड्डू उर्फ रंगीला उर्फ रंगीलाल पुत्र छत्रपाल निवासी कच्ची मड़ैया सूतर खाना थाना हरबंस मोहाल जनपद कानपुर नगर मूलनिवासी प्रेम नगर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद जो दिनांक 02.04 .2020 को जिला कारागार कानपुर नगर से पैरोल पर मुक्त किया गया था। बंदी को दिनांक 13. 11. 2020 को जिला कारागार कानपुर नगर में आत्मसमर्पण करना था परंतु उक्त बंदी आत्मसमर्पण ना कर फरार हो गया उक्त बंदी को गिरफ्तार कर जिला कारागार कानपुर नगर में दाखिल किया गया।
रविवार, 13 दिसंबर 2020
पैरोल पर फरार अपराधी को किया गिरफ्तार#Public Statement
पैरोल पर फरार अपराधी को किया गिरफ्तार#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
9:33 am
Rating: 5

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें