Latest News

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

मूर्तियों को हटाकर दिया स्वच्छता का संदेश#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।17 एनसीसी गर्ल्स बटालियन एस एन सेन बालिका इंटर कालेज की कैडेट द्वारा लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन के नेतृत्व में मालरोड रोड के किनारे रखे लक्ष्मी गणेश व अन्य भगवानों की मूर्तियों को एकत्र कर गत्तों,बोरियो में भरकर भगवतदास घाट पर नगर निगम द्वारा बनाये गए मूर्ति एकत्रीकरण प्वाइंट पर ई रिक्शे मोटी औरतों के माध्यम से पहुंचाया साथ ही विद्यालय में व आस पास लोगो को सफाई का महत्त्व बताया लखन शुक्ला व सविता यादव विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया हमे अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए जिन मूर्तियों की हम साल भर पूजा करते है उनको सम्मान पूर्वक विसर्जित भी करना चाहिए आज हमारे एनसीसी कैडेटों ने समाज को यही समझाने का प्रयास किया है। कैडेटों ने आस पास के लोगो को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर प्रधानचार्या सविता यादव ,थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़ ,एनसीसी कैडेट कल्पना बाजपेई ,संजना सिंह, अंजली शुक्ला ,मौली दुबे ,कृषिका त्रिवेदी, अर्चना गौतम, स्वयं प्रभा दीक्षित आदि ने लोगो को खुद के बनाये हुए मास्क को वितरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision