(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट) 24 दिसम्बर 2020 कानपुर में इस समय ठेकेदारों का आतंक इस कदर चरम सीमा पर है खानपान के सामान को बेचने के चक्कर में रेलवे संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं ठेकेदार,
जिम्मेदार अधिकारी आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं क्या कारण है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं रेलवे के वेंडर रेल प्लेटफार्म पर लोहे की पहियों वाली ट्राली बनवा कर उस पर माल लादकर सरकाते हैं जिससे प्लेटफार्म आए दिन टूट जाया करते हैं प्लेटफार्म टूटे होने के कारण कभी-कभी यात्री भी गिर कर चोट खा जाते है जो की रेलवे एक्ट में पिहिया लगी ट्राली बैंड है उसके बावजूद किसके इशारे पर यह ट्राली चल रही है आरपीएफ जीआरपी आंखों में पट्टी बांध कर बैठा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें