Latest News

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

जिलाधिकारी व डीआईजी ने किया औचक निरिक्षण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 4/12/2020 कानपुर।जिला प्रशासन के अधिकारियो द्वारा एकल श्रमजीवी महिला आवास सूर्य बिहार नई बस्ती नवाबगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल को देखा जिसमें सम्मत कैमरे संचालित मिले । उन्होंने अधीक्षिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए तथा उसकी मॉनेटरिंग भी की जाती रहे।जिलाधिकारी आलोक तिवारी और डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने यहां की महिलाओं से सम्वाद स्थापित करते हुए पूछा कि उन्हें खाने पीने की कोई समस्या तो नही , उन्हें  कोई समस्या तो नही इस पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नही है। उन्होंने किचन में बन रहे खाने की गुणवत्ता देखी जहां रोटियां बनाई जा रही थी तथा दाल बन  चुकी थी उन्होंने दाल देखा जो अच्छी थी। जिलाधिकारी ने पूछा कि बच्चों को दूध भी मिलता है कि नही इस पर उपस्थित अधीक्षिका व महिलाओं द्वारा बताया गया कि बच्चों के लिए दूध आता है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी की मेडिकल जांच लगातार कराई जाती रही । डीआईजी ने यहां लगी पुलिस महिला सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा अपनी  ड्यूटी  मुस्तैदी से  करे इसमे कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।ततपश्चात जिलाधिकारी ,डीआईजी ने नौबस्ता स्थित राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के बच्चों से जानकारी की कि उन्हें कोई मारता पिटता तो नही है तथा उन्हें भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार मिलता है कि नही इस पर उपस्थित बच्चो द्वारा बताया गया कि उन्हें भोजन मिलता है किंतु मैन्यू में रविवार को पनीर व मीट नही मिलता जो निर्धारित मैन्यू में  है इस पर उन्होंने उपस्थित कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित मैन्यू के आधार पर ही भोजन दिया जाए। जिसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी निरीक्षण कर  जानकारी ले और यह सुनिश्चित कराये की सभी को बेहतर खाना साफ सफाई व्यवस्था रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision