Latest News

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

हाईवे रोड पर कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस में टकराई कई घायल#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 08/12/2020 औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड करमपुर पर कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गई। 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और क्रेन बुलवाकर ट्रकों को सीधा खड़ा कराया। उधर घटना की जानकारी होते ही एसपी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मंगलीवार सुबह इटावा की ओर से आ रहा एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसे बचाने के चक्कर में पीछे आ रहे एक वाहन ने ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद एक के बाद एक करीब एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। हादसे की जानकारी होने पर डीएम अभिषेक सिंह व एसपी अपर्णा गौतम, सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव, कोतवाल संजय पांडेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त खड़े वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क के किनारे खड़ा कराया और जाम को खुलवाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू रूप से चल सका। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि वर्तमान में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य चल रहा है। जिसके कारण सड़क पर अवरोधक लगाए गए हैं। शायद इन्हीं के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। घायलों में प्रियंका पुत्री शिवप्रताप निवासी लालपुर इकदिल इटावा, संतोष कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी खुटटे बड़ौदा अलवर राजस्थान, चिरौंजी लाल पुत्र मनकूराम निवासी खुटटे बड़ौदा अलवर राजस्थान, जुगनू खान पुत्र वली मोहम्मद निवासी हाथी गांव कानपुर एवं एक 30 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो सकी शामिल हैं। उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision