Latest News

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

ट्रेन मे फंसी बाईक 27 मिनट तक रूट बाधित#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटेमेंंट न्यूज) 8/12/2020 क़ानपुर देहात। दिल्ली हावड़ा रूट के झींझक स्टेशन के पास मंगलवार सुबह नन्दन कानन एक्सप्रेस से बाइक टकरा गई। इंजन में बाइक के फंसने से करीब एक किलोमीटर तक घिसटते हुए चली गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर खम्हैला फाटक के पास ट्रेन को रोका। ट्रेन में मौजूद टीएक्सआर स्टाफ ने इंजन में फंसी बाइक को निकाला गया, जिससे करीब 27 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।पुरी से नई दिल्ली जा रही नन्दन कानन एक्सप्रेस मंगलवार सुबह झींझक स्टेशन के करीब पहुंची थी। इसी दौरान खम्हैला गांव के अंडरपास के पास एक युवक ट्रैक से बाइक को निकाल रहा था। तेज रफ्तार ट्रेन को आता देख उसने बाइक को अप लाइन पर फेंक दिया और भाग गया। 10:28 मिनट पर ट्रेन ट्रैक पर पड़ी बाइक से टकरा गई। वहीं इंजन में फंसने के बाद बाइक करीब एक किलोमीटर दूर तक घिसटती हुई चली गई। करीब 130 किमी गति से जा रही ट्रेन को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर खंभा नंबर 1078/7 व 9  के सामने रोक लिया। ट्रेन में मौजूद टीएक्सआर स्टाप ने इंजन में फंसी बाइक को निकाला। इसके बाद 10:55 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया जा सका। ट्रैक बाधित होने के कारण एलजे 59 मालगाड़ी अंबियापुर स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन मास्टर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि अप की नन्दन कानन एक्सप्रेस के इंजन में बाइक टकराकर फंसने से 10:28 से 10:55 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही थी।दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के खम्हैला गांव में 101 व 100 नंबर फाटक पर अंडरपास निर्माण चल रहा है। इससे फाटक बंद कर दिए गए थे। वहीं 101 नंबर फाटक पर बना अण्डरपास चालू हो गया है जब कि गांव की पूर्व की तरफ 100 नंबर फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरपास चालू न होने के बाद भी फाटक बंद कर दिया गया  है। इससे ग्रामीणों का खेतों पर जाने के लिए ट्रैक पार करना पड़ता है। इससे लोगों को हादसे की संभावना बनी रहती  है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision