Latest News

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे प्राइवेट बस वाले#Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट) 15 दिसंबर 2020 कानपुर झकरकटी मेजर सलमान खान द्वार के आसपास 50 कदम की दूरी पर प्राइवेट ट्रेवल्स वालों का इस समय आतंक मचा हुआ है जिसकी वजह से ये सरकार को रोज लगा रहे है लाखों का चूना सरकारी बस स्टॉप के आसपास 50 से 100 मीटर की दूरी पर कोई भी प्राइवेट बसें नहीं लगनी चाहिए लेकिन कानपुर में इस समय प्राइवेट बसें झकरकटी बस स्टॉप के पास से ही सवारियां भर रही है और वहीं पर काउंटर सजाए बैठे प्राइवेट ट्रैवल्स वाले मनमाफिक पैसा वसूल रहे है अहमदाबाद, सूरत,गुजरात, आदि स्थानों के 1500 रुपए किराया वसूला जा रहा है जो कि सरकारी बसों का 1200 रुपए के आसपास है इनके पास से जयपुर, आगरा, मुंबई जहां भी जाना हो वहां की बुकिंग हो जाती है यात्रियों से मन माफिक पैसा वसूल कर उनको लग्जरी बस का सपना दिखाकर कंडम बसों में भेज दिया जाता है।जिससे की कई बार बड़-बड़े  हादसे भी हो जाते हैं  और यह प्राइवेट बस वाले अपना पल्ला झाड़ के बच जाते हैं कौन देता है इन बसो को शह, व पुलिस प्रशासन आरटीओ क्यों नहीं रोक लगाता अवैध बस चालकों पर बिहार, गोरखपुर से आ रही बसों के कारण झकरकटी ओवर ब्रिज के ऊपर नीचे सवारी का इंतजार किया करती है जिससे आए दिन जाम लगा रहता है यह सिलसिला सालों से चलता चला रहा है रसूखदार प्राइवेट ऑपरेटरों बसों की वजह से सरकार को और राज्य सरकार को रोडवेज बसों से करोड़ों का नुकसान पहुँचता हैं। आपको बता दें वातानुकूलित बसों द्वारा ज्यादा किराया यात्रियों से वसूला जा रहा है जबरन ज्यादा किराया लेने का मामला सामने कई बार आरटीओ पहुंचा है लोगों ने शिकायत की तो जुर्माना किया गया लेकिन जुर्माना देने के बाद फिर से ये लोग बग्गी मारी चालू कर देते हैं। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision