Latest News

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

घने कोहरे की धुंध के कारण हो रहे हादसे#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25 दिसम्बर 2020 कानपुर।कोहरे के कारण सड़क हादसों में दो युवा अपनी जान गंवा बैठे। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ईदगाह कॉलोनी निवासी श्याम सुंदर शुक्ला दयानंद सरस्वती स्कूल के नाम से एक विद्यालय संचालित करते हैं। 19 वर्षीय इनका बेटा अखिलेश शुक्ला ट्रैवलिंग के कारोबार में। पांच साल पहले अखिलेश की मां का निधन हो चुका है। परिवार में छोटा भाई सौरभ और बहन निरुपमा है। परिवारवालों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे अखिलेश अपनी कार लेकर घर से बाहर निकल गए। कुछ समय बाद उनके कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। पुलिस ने उन्हें बताया कि मौके पर ही अखिलेश की मौत हो गई है। अखिलेश की कार मोती झील से परेड की ओर जाते समय बकर मंडी नाले की दीवार से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का इंजन वाला हिस्सा अंदर की ओर धंस गया और ड्राइविंग सीट पर बैठे अखिलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार वालों का आरोप है कि अखिलेश के पास एक मोबाइल भी था जो कि मौके से बरामद नहीं हुआ। माना जा रहा है कि कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर नाले की दीवार से टकरा गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision