Latest News

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

13 साल की उम्र में कुरआन मुक्कमल कर माँ बाप को इज्ज़त से नवाजा#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 7 जनवरी 2021 यशोदा नगर की इफरा खान वल्द इमरान खान की बेटी ने 13 साल की उम्र में ही  कुरआन मुक्कमल कर के अपने माँ बाप का नाम रोशन किया नाजरा कुरआन पाक  को मुकम्मल कर अपने घर पर छोटा सा प्रोग्राम कर के सभी रिश्तेदारो को सामने  कुरआन की आयतें पढ़ी और मौके पर हाफिज मोहम्मद हसीब साहब इमाम   मस्जिद अबूबकर सिद्दीक मछरिया कानपुर  ने अर्ज किया खैरोकुम मन तअल्लम्मल कुरआन व अल्लमहु अल्लाह के नबी ने फरमाया  तुम में से सबसे बेहतर वह है जो कुरान सीखे और सिखाएं हाफिज साहब ने फरमाया कि कुरान का खुला हुआ यह  मौजजा  है की हमारे छोटे छोटे बच्चे बैगेर मआनी और मतलब को समझे हुए पूरा कुरआन मुक्कमल कर लेते है यह बहुत ही बेहतर होता है हाफिज साहब ने बाताया की कुरआन को सीखने के साथ साथ समझने की भी कोशिश की जाए और खूब दुआए दी  इरफ़ा खान अपने मा बाप के साथ पूरे मोहल्ले वालों का नाम रोशन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision