Latest News

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

नयागंज दालमंडी अग्रेजी शराब ठेके मे खुले आम पिलाई जा रहीं है मदिरा#Public Statement

 

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट कलेक्टर गंज थाना अंतर्गत नया गंज चौराहे दाल मंडी के समीप ठेके पर खुलेआम पिलाई जा रही शराब,प्रशासन की नही है इन ठेकेदारों को कोई भी चिंता,आने जाने वाले आम जनमानस को नशे में धुत नशेड़ियों के बगल से निकलने में बड़ी परेशानी होती हैं, कभी कभी तो किसी महिला को इन नशेड़ियों के समीप से निकलने पर भी शर्म आती हैं, जो की ठेके पर खड़े होकर दारू पीकर गली गलौज करते हैं इस परिस्थिति को लेकर वहाँ की जनता बहुत ही परेशान हैं प्रशासन को कोई नहीं है डर क्योंकि प्रशासन के हाथ में है पैसा जिससे इन की जेबें हमेशा गर्म रहती हैं इसलिए प्रशासन ने दे रखी यहां पर छूट खुलेआम आइए पीके जाइए, पूछने पर सूत्रों से मालूम चला है की ठेके वाला बताता है की मैं हर महीना शुल्क देता हूं इसलिए मैं दारु पिलाता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision