Latest News

बुधवार, 6 जनवरी 2021

विभिन्न खण्डों में किसान कल्याण मिशन अभियान चलाया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/01/2021 कानपुर।जनपद के सभी विकास खण्डों में किसान कल्याण मिशन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में विकास खण्ड ककवन, चौबेपुर, घाटमपुर एवं कल्यानपुर में किसान कल्याण मिशन आयोजित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आय दोगुना किये जाने सम्बन्धी कार्य/रणनीति को कृषकों तक पहुंचाना है, जिस हेतु कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया गया साथ ही कृषकों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कृषकों द्वारा रूचि दिखायी गयी।इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र/के0सी0सी0 आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खण्ड कल्यानपुर में  अभिजीत सिंह सांगा,विधायक बिठूर, विकास खण्ड घाटमपुर में उपेन्द्र पासवान, विधायक घाटमपुर एवं विकास खण्ड ककवन में सुदेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहें। घाटमपुर विकास खण्ड में आयोजित किसान कल्याण मिशन अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घाटमपुर विधायक उपेन्द्र पासवान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना किये जाने तथा उनके उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाए किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राधनमंत्री आवास योजना एवं लघु एवं सीमान्त कृषकों को लाभ दिये जाने हेतु योजनाए संचालित कर लाभ प्रदान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision