Latest News

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

डिंपल यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़)15 जनवरी 2021 कानपुर ।समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत के नेतृत्व में पूर्व सांसद कन्नौज डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों कि क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण, खिचड़ी भोज वं केक काटकर मनाया जन्मदिन के अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई नगर अध्यक्ष महिला सभा नूरी शौकत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डिंपल यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया आगे कहा कि समाज में महिलाओं का जोश दिलाने का काम व अपने हक की लड़ाई करने का साहस महिलाओं को डिंपल यादव से मिला ईश्वर इनको हमेशा स्वस्थ रखे इस अवसर पर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत पूर्व पार्षद आयशा बेगम, फोजिया, शबनूर, वैशाली, जरीन, शशि शर्मा, कमर जहां, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision