Latest News

रविवार, 17 जनवरी 2021

प्रेस क्लब उपाध्यक्ष के सानिध्य में पत्रकार भाईयों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन#Public Statement


आकाश सविता की रिपोर्ट 17 जनवरी 2021 कानपुर।संकल्प सेवा समिति एवं बाबाशिव कंटीन्यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी के सानिध्य में पत्रकार भाईयों के सहयोग से मधुलोक हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ,इस रक्तदान शिविर में विशेष रूप से पत्रकार भाइयो का सहयोग रहा, और पत्रकार भाइयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,संकल्प सेवा समिति के कुछ सीनियर सिटीजन एवं 5 महिला सदस्यो ने भी रक्तदान किया,आज के 56 वे रक्तदान शिविर में 56 लोगो ने रक्तदान किया,सीनियर सिटीजन ने रक्तदान करके युवाओं को ये संदेश दिया कि रक्तदान महादान है और प्रत्येक युवा को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए, मधुलोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ लोकेंद्र सिंह ने रक्तदाताओ को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया और बताया कि संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित होते रहेंगे जिससे रक्त के बिना किसी की जान न जाये,संकल्प सेवा समिति का ये आह्वान, रक्त की वजह से न जाये किसी की जान,आज के रक्तदान शिविर में नीरज अवस्थी, प्रभात अवस्थी,अभिनव, असलम,दिवस,अमित, कुलदीप, रामजी गुप्ता,एस के तिवारी,विपिन सिंह,अंजली श्रीवास्तव,बिंदू गोयल,तरुना, वंशिका,विमल सेंगर तरनजीत, रामेंद्र सिंह आदि लोगो ने रक्तदान किया,कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सदस्य विजय मिश्रा,जयपाल राणा,अनूप,सुबोध कटियार,योगेंद्र,रजनेश आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision