Latest News

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

फिल्म तांडव का विरोध अब मंदिरो तक पहुंचा बहिष्कार के लगे पोस्टर#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता 19 जनवरी 2021 कानपुर फिल्म तांडव का विरोध अब देश के मठो और मंदिरो तक पहुंच गया है आज कानपूर के सबसे बड़े आनंदेश्वर मंदिर में हर तरफ फिल्म के बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए वेव सीरीज के साथ इसको रिलीज करने वाली कंपनी एमेजॉन के भी बहिष्कार की सभी भक्तो से अपील की गई आनंदेश्वर मंदिर कानपुर का सबसे बड़ा शिव भगवान् का मंदिर है इसमें सोमवार को हजारो लोग दर्शन करने आते है आज मंदिर के पुजारियों की तरफ पुरे मंदिर हर तरफ इनके बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए मंदिर के पुजारियों का कहना है की तांडव फिल्म में हमारे देवी देवताओ का अपमान किया गया है ये सीधे सीधे हिन्दू धर्म का अपमान है इसलिए हमने मंदिर में पोस्टर लगाकर वेवसिरिज ताण्डव और इसको रिलीज करने वाली कंपनी एमेजॉन के बहिष्कार की अपील की है आनंदेश्वर मंदिर के अजय पुजारी ने तांडव फिल्म में हमारे देवी देवताओ का अपमान किया गया है ये सीधे सीधे हिन्दू धर्म का अपमान है इसलिए हमने मंदिर में पोस्टर लगाकर वेवसिरिज ताण्डव और इसको रिलीज करने वाली कंपनी एमेजॉन के बहिष्कार की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision