आकाश सविता की रिपोर्ट 5 जनवरी 2021 कानपुर।समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में समाजवादी शिक्षक सभा के नव मनोनीत राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव का सम्मान किया। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि कुलदीप यादव हमेशा पार्टी के लिये दिन रात ईमानदारी से काम किया आज उसी का लाभ उनको भगवान ने दिया है।सबको धन्यवाद देते हुए श्री यादव ने कहा कि अद्यतन शिक्षकों को जो भी लाभ मिले हैं वह सिर्फ और सिर्फ समाजवादी सरकार में ही मिले हैं अतः सभी शिक्षक बंधु 2022 में पूरे तन मन धन से समाजवादी सरकार बनाने के लिए प्रयास करें जिससे भविष्य में भी शिक्षकों का हित लाभ होता रहे।उन्होंने कहा 2022 में सरकार बनी तो सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का लाभ दिलाया जाएगा वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय के साथ उनकी सेवा नियमावली लागू कराई जाएगी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी सेवा जोड़ते हुए देय समस्त लाभ दिलाए जाएंगे आश्रम पद्धति के शिक्षकों का विनियमितीकरण कराया जाएगा तथा अन्य जो भी शिक्षक हैं उनकी समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा| प्रमुख रूप से अजय सिंह ज्योतिष, अजय शुक्ला ,अरविंद यादव,हिमांशु सिंह, शिखर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें