Latest News

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

मडंलायुक्त की अध्यक्षता में प्रोत्साहन समिति का उद्घाटन#Public Statement


 आकाश सविता की रिपोर्ट 7 जनवरी 2021 कानपुर।मडंलायुक्त की अध्यक्षता में गठित पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति की उद्घाटन गोष्ठी विषय व कानपुर में पर्यटन की संभावनाएं का आयोजन मर्चेंट चैंबर हॉल में किया गया।गोष्ठी का शुभारंभ मंडलायुक्त डॉ राजशेखर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे मडंलायुक्त डॉ राजशेखर ने कहा कि कानपुर महानगर ऐतिहासिक सांस्कृतिक धार्मिक पौराणिक एवं व्यवसायिक दृष्टि से देश के महत्वपूर्ण स्थलों में प्रमुख स्थान रखता है जिसके दृष्टिगत कानपुर महानगर में पर्यटन की अनंत संभावनाएं हैं आज आवश्यकता है कि पर्यटन उद्योग को विकसित कर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया जाए एवं कानपुर महानगर की संस्कृति और ऐतिहासिकता से पर्यटकों को आकर्षित किया जाए।उन्होंने बताया कि कानपुर नगर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु कार्य योजनाएं बनाई गई है जिसमें कानपुर शहर का वार्षिक पर्यटन कैलेंडर बनना जिसके अनुसार  वर्ष के  प्रत्येक माह में  प्रमुख  कार्यक्रमों का आयोजन कराना जिससे  शहर में  खुशहाली के साथ रोजगार सृजन भी हो,पर्यटन ब्रोशर तैयार करना,पर्यटन एप्स को शुरू करना, कानपुर नगर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण टूरिस्ट बस के द्वारा आयोजन कराना, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में सांस्कृतिक एवं पर्यटन क्लब की स्थापना करना, सांस्कृतिक धरोहरों की लघु मूवी तैयार कर पर्यटकों को शहर की प्रति आकर्षित कराना, कानपुर पर्यटन का थीम सॉन्ग भी तैयार करने की योजना है,कानपुर नगर का एक स्लोगन विकास एवं विरासत की नगरी कानपुर से भी कानपुर की पहचान दिलाना साथ ही कानपुर पर्यटन के लोगो का भी विशिष्ट अतिथियो की उपस्थिति में आयुक्त कानपुर मंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अनावरण किया गया।पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से कानपुर को पहचान दिलाने पर बल दिया उन्होंने कहा यह प्रदेश में पहला अवसर है जब किसी जनपद में पर्यटन के विकास हेतु ऐसी समिति का गठन किया गया है उन्होंने कहा मेरा विश्वास है कि यह समिति बहुत जल्द ही कानपुर नगर को एक नया स्वरूप प्रदान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision