Latest News

शनिवार, 23 जनवरी 2021

श्री राम मंदिर के निर्माण में आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष चिकित्सकों ने दिए दान#Public Statement

 


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 23 जनवरी 2021 कानपुर।एसोसिएशन आफ सर्जेंस आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष तथा आई एम ए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शिवाकांत मिश्रा तथा उनकी पत्नी डॉक्टर नीलम मिश्रा जोकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं कानपुर आबस एवं गायनी सोसायटी की अध्यक्ष हैं, ने 101000-101000 के चेक श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  सह प्रांतकार्यवाह श्री भवानी जी, आई एम ए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डा प्रवीन कटियार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कुटुंब प्रबोधन के विभाग प्रमुख डॉ विवेक सचान को प्रदान किये। इससे पूर्व चिकित्सक समाज से डा प्रवीन कटियार,  डा दीपक श्रीवास्तव, डा अमित सिंह गौर, डा जेएस कुशवाहा, डा कैलाश चंद्र, डा दिनेश सिंह सचान व अन्य चिकित्सक  अपना दान चेक के माध्यम से दे चुके हैं। बहुत से चिकित्सक आरटीजीएस के माध्यम से भी दान दे रहे हैं व कई अन्य प्रसिद्ध चिकित्सकों  ने भी दान देने की इच्छा जताई है और शीघ्र ही वह अपना चेक श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision