Latest News

सोमवार, 11 जनवरी 2021

पनकी पुलिस ने चार जुआरियों को किया गिरफ्तार#Public Statement


(आकाश सविता की रिपोर्ट) 11 जानवरी 2021 कानपुर। वैदिक काल से लेकर आज तक जुआ भारतीयों का अत्यंत लोकप्रिय खेल रहा है। वैसे तो आजकल जुआ खेलना कानूनन जुर्म है परन्‍तु इसकी लत जिसको लग जाये वो इसको छोड़ नहीं पाता है। ताजा मामला पनकी थानाक्षेत्र का है जहां पुलिस ने आज चार जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5680 रूपये बरामद किये। पुलिस सभी पर एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही कर रही है। 

पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात पनकी भाटिया तिराहा के पास स्थित राजाराम अस्पताल के गेट नंबर-2 के पास पेड की आड में जुआ चल रहा था। पुलिस ने मौके से पनकी कटरा निवासी पुश्कान्त पाण्डेय उर्फ राहुल, हरिओम मिश्रा उर्फ श्यामू मिश्रा आवास विकास थाना कल्यानपुर, यदुनाथ सिंह उर्फ आशू सिंह आवास विकास थाना कल्यानपुर, मुरारी गुप्ता रानीगंज थाना पनकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, उ0 नि0 दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल अवलेन्द्र कुमार, विष्णुपाल सिंह कांस्टेबल अवधेश कुमार शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision