Latest News

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक मंडलायुक्त डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में सम्पन्न#Public Statement


 पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़  7 जनवरी 2021 कानपुर।मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक मंडलायुक्त डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विशेष समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को सचेत किया गया कि‚ जो समय सीमा उद्योग बंधु में बताई जाती है उस समय सीमा का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यदि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया की पनकी साइट 5 में रोड नंबर 3 पर स्थित पार्क में बाउंड्री वाल बनाने का कार्य यूपीसीडा द्वारा पूर्ण कर लिया गया है‚ अब इसका हैंडोवर आई०आई०ए० को किया जाना है। आयुक्त द्वारा 15 जनवरी तक पार्को को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया। औद्योगिक क्षेत्र पनकी और दादा नगर को जोड़ने वाली सड़क व इसमें आने वाले पुलों के निर्माण तथा कानपुर फर्टिलाइजर एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के समक्ष गड्ढों की मरम्मत के संबंध में अवगत कराया गया की गड्ढों की मरम्मत कर दी गई है एवं कानपुर फर्टिलाइजर से एन०एच०–2 बाईपास तक चौड़ीकरण का कार्य त्वरित गति से कराया जा रहा है। समिति इस तथ्य से अवगत हुई कि‚ जनवरी तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया की यह कार्य अब अप्रैल 2021 तक पूर्ण होगा। मंडलायुक्त द्वारा इस पर अत्यंत अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं निर्देशित किया गया की फरवरी तक कार्य पूर्ण कराया जाए। यदि यह कार्य अप्रैल तक खिंचता है तो संबंधित ठेकेदार से धनराशि की वसूली की जाएगी। ज्ञातव्य है कि यह कार्य मार्च 2019 तक पूर्ण होना था‚ जो अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर की नालियों एवं सड़कों के पुनर्निर्माण के संबंध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया की संशोधित आगणन मुख्यालय को प्रेषित कर दिया गया है एवं 3 माह में आगणन की स्वीकृति तथा टेंडरिंग पूर्ण कर ली जाएगी। टेंडर की स्वीकृति के उपरांत 5 माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस क्षेत्र में हाई मास्क लाइट न जलने पर अत्यंत अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं निर्देशित किया गया की 31 जनवरी तक लाइटों के जलाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित सी०ई०टी०पी० के क्रियाशील होने के संबंध में अवगत कराया गया की नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर त्वरित गति से कार्यवाही की जाएगी। मंडलायुक्त द्वारा निर्देश प्रदान किया गया की प्रत्येक दशा में अगस्त 2021 तक यह कार्य पूर्ण कर प्लान्ट संचालित कर दिया जाए‚ इसके आगे डेट बढ़ाई नहीं जाएगी एवं कार्य पूर्ण न होने की दशा में जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। रनिया औद्यगिक क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के संबंध में विगत बैठक में निर्देशित किया गया था कि‚ दिसंबर के अंत क्विक सर्वे करते हुए प्राइमरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। यूपीसीडा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर सका‚ इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि‚ 12 जनवरी तक सर्वे पूर्ण कर लिया जाए एवं 20 जनवरी तक यूपीसीडा से पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाए‚ इसमें कोई शिथिलता ना बरती जाए। लघु उद्योग भारती द्वारा उठाए गए बिंदु के संबंध में यह अवगत कराया गया की यूपीसीडा मुख्यालय स्तर पर समाधान समिति गठित कर दी गई है जिसमें आइ०आइ०ए० एवं लघु उद्योग भारती के सदस्य हैं। उद्यमी संगठनों द्वारा यह मांग की गई की समस्त संगठनों के माध्यम से समस्याएं प्राप्त की जाएं एवं उनका निराकरण किया जाए। मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया की समिति गठन का पत्र समस्त औद्योगिक संगठनों एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग को 20 तारीख तक उपलब्ध कराया जाए तथा सी०ई०ओ० से वार्ता कर समिति का पुनर्गठन किया जाए। यह भी निर्देश दिया गया कि उद्योगों के हाउस टेक्स् के संबंध में एक अनुस्मारक पत्र प्रमुख सचिव नगर विकास को भेजा जाए। रनिया औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में अवगत कराया गया की कुंदन महाविद्यालय रनिया के पास 5300 वर्ग मीटर एवं बिलसराया रोड जरिहा में पावर ग्रिड के पास 2.5 बीघा जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। निर्देशित किया गया की तत्काल फायर स्टेशन की स्थापना हेतु जमीन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। इसी प्रकार पनकी औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन फायर स्टेशन हेतु बजट अवमुक्त करने के लिए कार्यदाई संस्था द्वारा‚ आपत्तियों का निराकरण कर एस०एस०पी० को पत्र प्रेषित किया गया है उसके संबंध में एसएसपी कार्यालय से शासन को भेजे गए पत्र की प्रति प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाए जिससे शासन को बजट मुक्ति हेतु लिखा जा सके। सुपर हाउस के भूखंडों के अमलगमेशन के संबंध में निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा से पूर्ण विवरण प्राप्त कर सी०ई०ओ० यूपीसीडा को त्वरित कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जाए। यूपीसीडा के समय विस्तारण शुल्क माफी से संबंधित समस्त प्रकरणों को इस पत्र के साथ संलग्न किया जाए। क्षेत्रीय कार्यालय राज्य कर्मचारी बीमा निगम के औषधालय के हैंडोवर न हो पाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं संयुक्त आयुक्त को निर्देशित किया गया कि पीडब्ल्यूडी के नए अधिकारी तथा ईएसआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर हैंडोवर सुनिश्चित कराया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में लाइटों के न जलने‚ व कूड़ा निस्तारण व्यवस्था के संचालन हेतु निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियंता केस्को कल पूरे क्षेत्र का दौरा करेंगे एवं कार्यों की अद्यतन स्थिति से शाम को मंडलायुक्त को अवगत कराएंगे। ज्ञातव्य हो कि केस्को द्वारा तार लगा देने के उपरांत ही नगर निगम द्वारा लाइट लगाई जाएंगी। उद्यमी संगठनों द्वारा यह भी संज्ञानित कराया गया कि तारों को काफी नीचे लगाया जा रहा है‚ जिससे ट्रकों के आवागमन से यह टूट सकते हैं। मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया की पूरा सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। बैठक में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision