Latest News

सोमवार, 18 जनवरी 2021

धर्मस्थल में तोड़फोड़ करने को डीएम और डीआईजी को ज्ञापन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 18/01/2021 कानपुर।मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में बिठूर में धर्मस्थल में तोड़फोड़ करने व मज़ार शरीफ को भगवा रंग से रंगकर उस पर जयश्रीराम लिखने वालों पर रासुका लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी आलोक तिवारी व डीआईजी कार्यालय में डीआईजी जी प्रीतिंदर सिंह से एक प्रतिनिधि मंडल मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व डीआईजी को बताया कि 1857 में भारत स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम का श्रीगणेश करने वाले कानपुर के बिठूर में गणेश शंकर विद्यार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी व गंगा जमुनी तहज़ीब का प्रेरणास्रोत कानपुर के बिठुर क्षेत्र में अमन के दुश्मनों ने मस्जिद की मीनारे तोड़कर मस्जिद को क्षतिग्रस्त किया व मज़ार शरीफ को भगवा रंग में रंगकर उस पर जयश्रीराम लिख दिया गया जिससे कानपुर ही नही देश- प्रदेश का माहौल खराब करने का षड़यंत्र रचा कानपुर नगर के खुश्गवार माहौल को खराब करने वाले बिठूर के असामाजिक तत्वों ने कानपुर का अमन खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी उनके हौसले इतने बुलंद हो गये की दिन के उजाले में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया व वहां रहने वाले मुसलमानों को डराया धमकाने के साथ उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की गयी। जिसकी खबर समाचार पत्र, सोशल मीडिया से फैली जिससे देश के करोड़ो मुसलमानों की धार्मिक भावना आहत हुई है, गाँधी-नेहरु, अम्बेडकर-कलाम, भगत-अशफाक, पटेल-गफ्फार के देश में हिंदू-मुसलमान में नफरत पैदा करने की कोशिशों पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। कानपुर नगर के जिला प्रशासन व अमनपसंद लोगो की सूझबूझ से माहौल खराब होते-होते बचा आगे ऐसी कोई घटना न हो तो जिला प्रशासन को सख्ती के साथ-साथ बिठूर में रहने वाले मुसलमानों में जो डर की भावना उत्पन्न हो रही है उसे दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं। असामाजिक तत्वों व जो भी इस षड्यंत्र में शामिल है उन पर रासुका की कार्यवाही करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद डीएम व डीआईजी को उसी से सम्बंधित ज्ञापन सौपा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision