Latest News

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

रेलवे पार्सल में पद छिन जाने के बाद भी ड्यूटी करता रहा यह अधिकारी #PublicStatement



दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट 29 जनवरी 2021 कानपुर: आज सी पी एस महोदय के आफिस में हमारे पत्रकार गए और श्री विनोद कुमार सिंह के बारे में उनके सरकारी नम्बर में फ़ोन किया गया तो वी के सिंह ने कहा मैं अभी सी पी एस हूँ सरकारी नम्बर से बात कर रहा हूँ मुझे पद से हटाने की सूचना गलत है और फ़ोन रख दिया, जब पत्रकार रेलवे स्टेशन पार्सल कार्यालय के पास सी पी एस ऑफिस गए तो वो स्वयं उक्त अपनी कुर्सी में बैठें मिले पत्रकार ने ब पूछा कि क्या आप पद से हटा दिए गए है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नही है सब झूठ है लेकिन पार्सल कार्यालय से ले कर डिप्टी सीटीएम कार्यालय तक यही सुचना है कि वी के सिंह को उनके पद से हटाया गया है क्या कारण है हटाने के बाद भी वो सी पी एस के सरकारी नम्बर से बात कर रहे है और उनकी नाम की प्लेट सी पी एस आफिस में लगी है जब कि कई अनिमिताओं के आरोप लगे है कई ऐसी शिकायते है जिन पर लीपा पोती कर दी गई है एक विरोध जिन पार्सल बाबू ने किया उनको वहाँ से हटा कर दूसरी जगह भेज दिया और यहाँ रात तक पार्सल आफिस खुला रहता है जब कि बुकिंग का समय 9 से 6 तक है उसके बाद भी दलालो ने अपने लिए रेल नियमों को अनदेखा कर पूरा मज़ा ले रहे है वजन कम कर के माल बुक करना,एवं माल न आने की दशा पर बिल्टी बनवा कर दे दी जाती है क्यों? क्या रेल दलालो के सहारे चल रही है रेलवे, यहां तक आपको बता दें, सी पी एस आफिस के बगल में पुराना रिकार्ड कार्यालय में दलालो का माल रखा मिलता है कहते हैं की मुनक्का नाम का दलाल जिसकी सीटीएस बाबू से बहुत अच्छी तरह पटती है और मुनक्का का पूरे पार्सल विभाग में मकड़जाल फैला हुआ है आगे खबरों में बताएंगे क्या क्या करता है मुनक्का कौन-कौन है मुनक्का के साथ  लेकिन ऐसे में रेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा है? कि किस कारण ये लोग माल पर रेल मार्क डाले रखे रहते है जबकि माल बुक होने के बाद माल प्लेट फॉर्म में जाता है फिर 9 नम्बर पार्सल कार्यालय परिसर से लेकर सी पी एस कर्यालय तक देखा जा सकता है दिनभर अवैध लोडर खड़े मिलते है रेल परिसर में जब कि माल न लोड समय से न होने के कारण और अपने चहेते दलालो का साथ देने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया है इसकी उच्च जॉच करने की बजाय  वी के  सिंह को बचाया जा रहा  है कई बार वजन कम मिला  और माल नही आ पाता है बिल्टी बना दी जाती है और सभी चीजें दबा दी गई और लीपा पोती होती गई सी पी एस  के पद पर कार्य करने पर क्यों सभी तथ्यों की जॉच की जा रही आगे देखने मे लगता है कि वी के सिंह को फिर सी पी एस की कुर्सी दी जा सकती है। और निलंबित अधिकारी कर रहा है उसी पोस्ट पर  ड्यूटी,रेलवे में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी क्यों नहीं लिया गया अभी तक चार्ज में ,भ्रष्टाचारी शिवजी मोबाइल भी यूज कर रहा ।जिसे अभी तक हिमांशु उपाध्याय ने बैठा  रखा है कठपुतली सीटीएस को कम वजन बुक कराने का लग चुका है आरोप, व्यापारी की शिकायत करने पर हुए हैं निलंबित, अपनी दबंगई पर जाने जाते हैं वीके सिंह कोई भी कर्मचारी नहीं उठा सकता है इनके खिलाफ कोई आवाज ,डीआरएम के खास माने जाते हैं बीके सिंह, रोज लाखों की चोरी कर आते हैं बीके सिंह बैठकर कुर्सी पर उसका हिस्सा कहां कहां जाता है ।यह बीके सिंह ही बता सकते हैं भ्रष्टाचार से त्रस्त है व्यापारी वर्ग। लगाना नहीं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision