Latest News

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

बढ़ते बर्डफ्लू से मर रहे पछियों की सूचना के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर#Public Statement

कानपुर-बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) से निपटने के लिए किए गए निवारक उपायों और कदमों की समीक्षा करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त कानपुर ने कानपुर चिड़ियाघर का दौरा किया और चिड़ियाघर का पूर्ण भ्रमण किया और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक भी की_


मंडलायुक्त ने कानपुर शहर के लोगों से भी सतर्क रहने और तत्काल कार्यवाही और प्रतिबंधात्मक उपायों के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों या नजदीकी पुलिस स्टेशन को क्षेत्र के पास किसी भी पक्षी की अचानक मौत की सूचना देने की अपील की वर्ल्ड फ्लू से संबंधित किसी भी सूचना के लिए दूरभाषा न०-05122535098- 8765957916


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision